छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ में ब्लाइंड मर्डर, सूरज निकलते ही गांव में पसरा मातम…आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

डोंगरगढ़

धार्मिक नगरों में से एक डोंगरगढ़ के समीप एक गांव में ग्रामीण की ब्लाइंड मर्डर की खबर आई है। एक 35 साल के ग्रामीण को अज्ञात हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस को घटना की सूचना मिल चुकी है, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जिले के ग्राम पंचायत कलकसा के आश्रित ग्राम संडीडीह में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम के रहिमन निषाद पिता फूलचंद निषाद उम्र करीब 35 वर्ष की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा डोंगरगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीणों का कहना है कि सुबह तकरीबन 5:30 बजे ग्रामीणों ने देखा कोई व्यक्ति नाले के पास अचेतन अवस्था पड़ा हुआ। पास जाकर देखने पर उसकी पहचान के रहिमन के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल, पता नहीं चला है कि रहिमन की हत्या किसने की? क्यों की? कैसे की? हत्या में कितने लोग शामिल हैं? यह साजिश तो नहीं? पुलिस अभी जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply