रायपुर

कार से की रेकी, फिर बनाया सूने मकान को निशाना, लाखों का सामान किया था पार

रायपुर

थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत हैप्पी होम्स कालोनी स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवर व नकदी चुराने वाले शातिर चोर अखिलेश बंगोलिया और उसके साथी नारायण यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों ने लगभग 10 लाख रुपये की चोरी की थी। आरोपितों ने महावीर नगर स्थित हैप्पी होम्स कालोनी में पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा. रामचंद्र रामटेके के मकान को निशाना बनाया था। मामले का राजफाश करते हुए एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि डा. रामचंद्र रामटेके ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रामचंद्र स्वजनों के साथ 21 नवंबर की दोपहर ऊर्जा पार्क घूमने गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने दिन-दहाड़े चोरी वारदात को अंजाम दिया। रिपोर्ट के बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई। पुराने चोरों के बारे में पड़ताल शुरू की, शातिर चोर अखिलेश को घटना के दिन वहां देखा गया था, जिसे पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो आरोपित पकड़ा गया। चोर आलमारी का लाकर तक उखाड़ ले गए थे, जिसे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के एक तालाब में फेंक दिया था। चारों को पकड़ने में निरीक्षक गिरीश तिवारी प्रभारी सायबर सेल, निरीक्षक विशाल कुजूर थाना प्रभारी न्यू राजेंद्र नगर, साइबर सेल से प्र.आर. सरफराज चिश्ती, महेंद्र राजपूत, अजय सिंह की महती भूमिका रही।

कलेक्टर के घर चोरी कर चुका है चोरी
कलेक्टर शिखा राजपूत के रायपुर स्थित न्यू शांति नगर के सरकारी आवास में नवंबर 2019 में अखिलेश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। छह लाख 72 हजार के माल पर हाथ साफ किया था। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद आरोपित ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply