जांजगीर चांपा

जांजगीर: नामांतरण की पर्ची के नाम पर किसान से घूस मांगने वाले पटवारी सस्पेंड

जांजगीर

नामांतरण की पर्ची के नाम पर किसान से घूस मांगने वाले पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया। इसमें बताया सोशल मीडिया पर वायरल वीडिया और वॉयस रिकार्डिंग के आधार पर कार्रवाई की गई है। दैनिक भास्कर डिजीटल ने इस खबर को प्रकाशित किया था। इसके बाद देर शाम सक्ती SDM रैना जमील ने वीडियो की जांच कराने की बात कही थी। अपर कलेक्टर जांजगीर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वॉयस रिकार्डिंग और विडियो के आधार पर ग्राम देवरघटा-जैजैपुर के पटवारी एसएस मरकाम को निलंबित किया जाता है। पटवारी मरकाम मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत में हल्का नं- 28 में पदस्थ थे। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय डभरा होगा। निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।दरअसल, पटवारी हल्का पटवारी के मोहन मरकाम पर किसान निराला कुमार धीरहे से जमीन नामांतरण के बाद पर्ची अलग करने के लिए 3000 रुपए मांगने का आरोप है। पटवारी ने यह भी कहा था कि रुपए देने के बाद उसकी पेशी नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी उसकी होगी। किसान ने पहले मना किया, तो उसे पेशी के लिए बार-बार चक्कर लगवाने लगा। तंग आकर किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply