छत्तीसगढ़

मूंगफली के खेत में 10 फीट ऊंचे गांजा के पौधे मिले, 18 पौधे जब्त, किसान गिरफ्तार

बिलासपुर

ग्राम नवागांव कौड़िया में एक किसान ने अपने खेत में मूंगफली की फसल के साथ गांजा का पौधा लगाया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खेत से पुलिस ने गांजे का 18 पौधे जब्त किए हैं। पुलिस ने जांच के दौरान खेत से गांजे का 18 पौधा जब्त किया। खेत में गांजे का पौधा अलग ही नजर आ रहा था। दरअसल पौधे 8 से 10 फीट तक ऊंचे हो गए थे और दूर से दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में गांजे के पौधों की जब्ती बनाई। आरोपी किसान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ग्राम नवागांव कौड़िया में एक किसान ने अपने खेत में गांजे का पौधा लगाया है। इस पर रविवार शाम उन्होंने अपनी टीम के साथ नवागांव कौड़िया में रहने वाले किसान मोहनलाल पटेल के खेत की तलाशी ली। वहां खेत में मूंगफली की फसल के साथ बीच-बीच में गांजे का भी पौधा लगाया गया था।

See also  पांचवें दिन भी इंडिगो संकट जारी: रायपुर से उड़ान भरने वाले 7 फ्लाइट्स कैंसिल, एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री

Related Articles

Leave a Reply