छत्तीसगढ़

अज्ञात युवक पेड़ में चढ़कर करने लगा शराब की डिमांड: पेड़ पर चढ़कर युवक मोहल्लेवासियों से मांगने लगा शराब, न मिलने पर कूदने की धमकी…

अंबिकापुर

शहर के गौरीशंकर वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात युवक पेड़ में चढ़कर शराब की डिमांड करने लगा। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर पेड़ से कूदने की धमकी दे रहा था। पेड़ में चढ़ा देख वार्ड में अफरा -तफरी का माहौल था। मामला अम्बिकापुर के गौरीशंकर वार्ड के कम्पनी बाजार स्थित शासकीय आवास का है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजे से एक युवक जामुन के पेड़ में चढ़ गया। और स्थानीय लोगों से शराब, पैसे और पानी की मांग करने लगा। शहर में जैसे ही इस बात की भनक लगी युवक को देखने भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पेड़ से नीचे उतारने में सफल रही। बरहाल युवक मानसिक रूप से बीमार है या नशेड़ी इसके लिए पुलिस विभाग युवक का मुलाइजा करा रहा है और युवक ऐसा क्यों कर रहा था। इसकी भी छानबीन की जा रही है।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply