छत्तीसगढ़

करोड़पति बिल्डर गिरफ्तार: ऑफिस में नाबालिग सेल्स गर्ल से अश्लील हरकत, पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर

राजधानी रायपुर में नाबालिग से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रियल स्टेट इंडस्ट्री से जुड़ा है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह का है। मिली जानकारी के अनु​सार 17 वर्षीय नाबालिग ने राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो अमलीडीह के ड्रीम होम हाउसिंग प्रोजेक्ट कंपनी में सेल्स गर्ल है। हर रोज की तरह काम पर आई थी। डेमो के मकानों की सफाई करवा रही थी। लड़की के साथ एक और महिला थी, तभी वहां प्रोजेक्ट का मालिक अजय राठी आ पहुंचा। उसने सफाईकर्मी महिला को दूसरे मकान को साफ करने भेजा। नाबालिग बताया कि काम की बातों में उलझाकर कारोबारी उसे अपने साथ दफ्तर के ऊपरी हिस्से में ले गया। वहां लड़की को गलत नीयत से छूने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा। नाबालिग कारोबारी को धक्का देकर वहां से भागने लगी। इस पर कारोबारी ने लड़की से अपना मुंह बंद रखने और इस घटना के बारे में किसी से कुछ भी न कहने को कहा। इसके बाद लड़की ने अपने घर आकर मां काे इसकी जानकारी दी फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर राठी बिल्डमार्ट के मालिक अजय राठी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply