छत्तीसगढ़

अब अस्पताल में भर्ती सभी मरीज का होगा कोविड टेस्ट

बिलासपुर

टीकाकरण के गिरते आंकड़े और कोविड संक्रमण के बढ़ने की आशंका ने राज्य शासन की चिंता बढ़ाकर रखी हुई है। वही स्वास्थ्य मंत्री ने भी घटते कोविड टेस्ट को बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके तहत अब सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। एक तरह से भर्ती मरीज का कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा स्थिति में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कुछ शहर में लगातार कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं। जबकि इसी राज्य से रोजाना हजारों लोगों का छत्तीसगढ़ आना जाना होता है। ऐसे में इसका असर राज्य के राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में पड़ सकता है। वही राज्य स्तर पर कोरोना से निपटने का कार्य चल रहा है। वही अब स्वास्थ्य मंत्री के फरमान है कि ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट किया जाए। साथ उन्होंने यह आदेश भी जारी कर दिया है कि अब सरकारी अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज का कोविड टेस्ट किया जाए, चाहे उसमें कोरोना के लक्षण हो न हो, फिर टेस्ट करना जरूरी होगा। वही अब जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशित कर दिया है कि भर्ती होने के साथ ही मरीज का कोविड टेस्ट कर हर मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। किसी भी प्रकार की बीमारीं से कोई ग्रसित होता है तो ऐसे समय में उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे उसके अन्य संक्रमित बीमारीं के चपेट में आने की आशंका भी बढ़ जाती हैं। अधिकतर मामलों में देखने को मिला है कि भर्ती मरीज भी जाने अनजाने में कोरोना वायरस के संपर्क में आकर संक्रमित हो जाते हैं। वही अब सभी भर्ती मरीज का कोविड टेस्ट कर उन्हें कोरोना से सुरक्षित रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply