छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर में तीन साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, झाड़ियों में मिली लाश, नाबालिग रिश्तेदार गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और हत्या की घटना थमने का नाम ही ले रही है। इसी बीच विधानसभा इलाके में तीन साल के बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग रिश्तेदार ने तीन साल के बच्चे की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जांच में पता चला कि बच्चा दिनभर से गायब था। जिसके बाद बच्चे की लाश वीआईपी सिटी के गोलचौक के पास झाड़ियों में मिली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

Related Articles

Leave a Reply