छत्तीसगढ़

मकान मालिक ने किराए की लड़कियों के कमरे में लगाया था गुप्त कैमरा, शिकायत पर हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

भिलाई

अपने किराये के मकान में गुप्त कैमरा लगवाकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले मकान मालिक के खिलाफ नेवई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें आपत्तिजनक वीडियो मिला है। मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है। भिलाई स्टील प्लांट कर्मी आरोपित फग्गन लाल पवार रिसाली में अपना मकान बनवाकर उसमें लड़कियों का हास्टल चलाता है। सोमवार की शाम को एक युवती ने छिपे हुए कैमरे को देखा। इसके बाद उसने नेवई थाना में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट और छेड़खानी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। नेवई पुलिस ने बताया कि आरोपित फग्गन लाल पवार (55) का आशीष नगर पूर्व में मकान है। जिसमें उसने किराये पर देने के कुछ कमरे बनवाए हैं और सभी कमरों को लड़कियों को किराये पर दिया है। एक कमरे में अंबिकापुर की तीन लड़कियां (20-22 साल ) रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। एक युवती ने सोमवार की शाम को अपने कमरे में ध्यान से देखा तो वहां उसे एक छिपा हुआ कैमरा दिखा। युवतियों ने पता किया तो मालूम पड़ा कि कि आरोपित फग्गन लाल पवार ने काफी पहले से कमरे में कैमरा छिपाकर लगवाया था और उससे वह युवतियों की गतिविधियों पर नजर रखता था। आरोपित ने युवतियों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए थे। हालांकि अभी तक जांच में आरोपित के पास से कोई वीडियो या फोटो नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply