जांजगीर चांपा

अकलतरा: हैप्पी वेलफेयर सोसायटी ने मनाया राखी विथ खाखी

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की समाज सेवी संस्था हैप्पी वेलफेयर सोसायटी द्वारा अकलतरा थाना में डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर रक्षा बंधन का पर्व मनाया

अकलतरा

थाना प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके ने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य्रकम समय समय पर होते रहने चाहिए,इससे फ्रेंडली पुलिसिंग को बल मिलता है,और जनता और पुलिस के मध्य एक अच्छे रिश्ते का निर्माण होता है जो अपराध कम करने में सह्योगी होता है,


कार्य्रकम के सम्बंध में जानकारी देते हुए हैप्पी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक पुरुषोत्तम नामदेव ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए पुलिसकर्मी त्योहारो के दिन भी ड्यूटी देते है,राखी बाँधवाने के लिए अपने बहनो के पास भी नही जा पाते,ऐसे में उनकी कलाईया सुनी न रह जाये,इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था द्वारा पिछले 11 वर्षो से हर वर्ष रक्षाबन्धन का पर्व थाना में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को बांध कर मनाया जाता है,
संस्था की गर्ल्स विंग के सदस्यों द्वारा उपनिरीक्षक लालन कुमार पटेल ,प्रधान आरक्षक अशोक यादव ,आरक्षक बृजपाल बर्मन ,आरक्षक गुलशन लकड़ा, आरक्षक संजू रत्नाकर ,वीरेश सिंह को रक्षा सूत्र बांधा गया। उपहार स्वरूप पुलिसकर्मियों ने उन्हें सदैव रक्षा करने का वचन दिया,थाना प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके द्वारा संस्था के युवा सदस्यो को राखी बांधा गया व शहर को क्राइम फ्री करने में सहयोग करने की अपील की,कार्य्रकम के अंत मे सभी को अभिव्यक्ति एप डाऊनलोड कराया गया व उसके उपयोग करने के तरीके व फायदे के बारे में बताया गया,
कार्यक्रम का संचालन आयुष शर्मा व आभार प्रदर्शन सूर्यकांत नामदेव ने किया,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रज्ञा तिवारी,दीपा लामा,अंकिता सिंह,ज्योति चेलकर, पूजा तांडेकर,प्रिया सिंह,शशि सिंह,चित्ररेखा साहू,प्रमिला सिंह,सुमन कश्यप,डोली विश्वकर्मा, अर्चना सिंह, शालू विश्वकर्मा, खुशबू जायसवाल, संस्कृति सिंह,विभा यादव, जयश्री यादव एवं शिवराज सिंह,अमित कैवर्त, निखिल चक्रधारी एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे….

Related Articles

Leave a Reply