छत्तीसगढ़ के 76.94 लाख राशनकार्डों का नवीनीकरण: 25 जनवरी से 29 फरवरी तक करें आवेदन, ऑनलाइन भी करें अप्लाई
रायपुर
छत्तीसगढ़ के 76.94 लाख राशनकार्डों की नवीनीकरण 25 जनवरी से शुरू होगी। इसके लिए राज्य स्तरीय अभियान चलाया जाएगा। राशनकार्डों की नवीनीकरण का काम 25 जनवरी से 29 फरवरी के दौरान किया जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग ने नया मोबाइल एप तैयार किया है, जिसे राशनकार्डधारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं। हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाइट (http://khadya.cg.nic.in/) से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐसे हितग्राही जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है या जहां मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। बस्तर संभाग के जिले जहां मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है या नियमित कनेक्टिविटी नहीं है वहां हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है। साथ ही ऐसे अति वृद्ध या शारीरीक रूप से निःशक्त हितग्राही, जो अपना ई-केवाईसी अब तक नहीं कराया गया हैं, उन्हें भी राशनकार्ड नवीनीकरण में विशेष सुविधा प्रदान की गई है।
खाद्य विभाग की ओर से तैयार किए गए मोबाइल एप में हितग्राहियों के पास वर्तमान में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्केन करने की सुविधा है, जिसके जरिए राशनकार्ड के आवेदन संबंधी समस्त जानकारी स्वतः खाद्य विभाग के डेटाबेस से मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध हो जाएगा, जिसकी पुष्टि हितग्राही अपने मोबाइल के जरिए करते हुए आवेदन सुगमता से प्रस्तुत किया जा सकेगा।
राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया को पहले से अधिक बेहतर और सरल बनाया गया है ताकि कोई भी पात्र हितग्राही अपना राशनकार्ड नवीनीकृत कराने से वंचित न रहे। राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी पूर्ण होने की स्थिति में हितग्राही की ओर से मोबाइल एप के जरिए इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से हितग्राहियों के राशनकार्ड फरवरी तक नवीनीकृत होने के साथ-साथ छूटे हुए सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य भी तेजी से पूर्ण हो जाएगा।
अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित और निःशक्तजन श्रेणी के जारी राशनकार्डों के लिए राशनकार्ड नवीनीकरण की पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी। उन्हें नए राशनकार्ड प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। यह राशि राज्य शासन की ओर से वहन की जाएगी। सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों के लिए एप के माध्यम से नवीनीकरण के लिए 10 रुपये की राशि निर्धारित की है।