जांजगीर चांपा

केंद्र की मोदी सरकार है किसान विरोधी – चुन्नीलाल साहू

जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित पूरे देश में खाद व बीज की कमी महसूस हो रही है। जिस समय खरीफ फसल की किसानी का काम पूरे देश में चल रहा है। खरीफ फसल की बुआई का कार्य जोरों से चल रहा है, तब बुआई के पश्चात खाद की महती आवश्यकता होती है। खाद और बीज की कमी के विषय को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में शहर (ब्लॉक) कांग्रेस कमेटी जांजगीर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कचहरी चौक जांजगीर के शहीद स्मारक प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़े- IG का आकस्मिक निरीक्षण, कोतवाली प्रभारी की जम कर की तारीफ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रभारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी है। इसीलिए किसानों को जब खाद और बीज की आवश्यकता है उस समय देश भर में खाद की किल्लत है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार केवल उद्योगपतियों का भला करती है। आठ महीने से देश के किसान तीन काले कानून के खिलाफ आंदोलन रत हैं। मोदी जी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।

इसे भी पढ़े- DEO ने ली क्लास तो MA हिन्दी का मास्टर नही लिख सका “अंत्येष्टि”

धरना को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रभारी ब्यास नारायण कश्यप, देवेश सिंह, प्रदेश सचिव द्वय रमेश पैगवार, प्रवीण पाण्डेय, ऋषिकेश उपाध्याय, गिरधारी यादव, महारथी बघेल, चंद्रदेव महंत, उत्तम पाटले, शहर ब्लॉक जांजगीर नैला अध्यक्ष संतोष शर्मा पप्पू महाराज, जांजगीर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चिंताराम राठौर ने भी संबोधित किया।

इसे भी पढ़े- पामगढ़ SDM को कलेक्टर का निर्देश मुआवजा से संबंधित कोई भी भुगतान लंबित न रहे

कांग्रेस जनों द्वारा खाद बीज की किल्लत शीघ्र दूर करने कलेक्टर जांजगीर चांपा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर श्रीमती मेनका प्रधान को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी व आभार शिशिर द्विवेदी ने किया।

इसे भी पढ़े- चिटफंड कंपनी में डुबे पैसे मिलने की उम्मींद ….आवेदन के साथ तहसील कार्यालय में निवेशकों की उमड़ी भीड़

धरना कार्यक्रम में विशेष रूप से मुस्कान परवीन, अजीत सिंह राणा, मनोज कालू अग्रवाल, जोहन यादव, प्रमोद पाण्डेय, गौतम सिंह राठौर, संतोष भोपालपुरिया, किशोर साव, सुनील राठौर, रमेश आनंद सेवादल, उपकार सिंह ढिल्लो, महेश राठौर, दिनेश पाण्डेय, विजय प्रकाश तिवारी, बजरंग शर्मा, देवराम साहू, शिवकुमार कश्यप, अतीक कुरेशी, चिंता राम सारथी, हीरानंद कश्यप, मोती पटेल, संतोष यादव, सन्नी दुबे, प्रदीप यादव, नौशाद आलम गुड्डू पठान, लक्ष्मी बरेठ, जाकिर अली, विपिन देवांगन सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply