जांजगीर-चांपाः नशे में धुत्त बाइक सवारों ने युवक को मारी टक्कर, जोरदार टक्कर से युवक की उंगलियां कटी
जांजगीर-चांपा। अकलतरा के अमरताल में जब ट्रक दूर्घटना में जब एक नवयुवक की मौत हुई लगभग उसी दौरान अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी दल्हा में एक बाइक दूर्घटना में एक युवक की पैर की चार और एक पैर की एक उंगली कट कर दूर जा गिरी और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । मिली जानकारी अनुसार अकलतरा के अमलीपाली गांव के दो युवक संत कुमार गोंड पिता इतवारी राम गोड़ उम्र लगभग 35 वर्ष और उसका चचेरा भाई राजेंद्र गोड़ पिता तिवारी राम गोड़ उम्र लगभग 20 वर्ष शराब पीकर अपनी बाइक से अकलतरा की ओर जा रहे थे जब वे पोड़ी दल्हा के नहर के पास पहुंचे तो मधुआ निवासी विक्की उर्फ आशुतोष प्रधान पिता पुनीराम प्रधान 21 साल अकलतरा से अपने गांव मधुआ आ रहा था । नशे में चूर संतकुमार गोड़ ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रहे विक्की प्रधान को जोरदार टक्कर मारी जिससे विक्की प्रधान गाड़ी से गिरा और उसके पैर में गाड़ी के किसी तेज धार वाले हिस्से से उसके पैर की चार उंगलियां कट कर अलग हो गयी इस भयंकर दूर्घटना में दोनों युवक भी घायल हो गए। लोगों ने इस दूर्घटना को देखा तो उनके घरवालों को खबर की और तीनों युवकों को जांजगीर निजी अस्पताल ले गए जहां विक्की प्रधान की हालत चिंताजनक है और संतकुमार गोड़ और राजेंद्र गोड़ की हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि विक्की प्रधान बिजली विभाग का ठेके से काम करता था ।
नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कोई लगाम नहीं, मौन है विभाग
आजकल जितनी भी दूर्घटना हो रही है उनमें से अधिकांश शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के कारण हो रही है । लगभग सप्ताह भर पहले नेशनल हाईवे पर शिवशक्ति आइसक्रीम वाले पर हाइवा चढ़ाने वाले हाइवा चालक भी शराब पीकर धुत्त था अमरताल मोड़ में एक नवयुवक की मौत भी शराब पीकर गाड़ी चलाने का नतीजा था और उसी समय पोड़ी दल्हा में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले युवकों के कारण ही दूर्घटना हुई है जिसमें एक होनहार युवक के पैर की उंगलियां ही अलग हो गई है । अगर यातायात और परिवहन विभाग कठोरता पूर्वक लगातार कार्यवाही करते तो कम से कम लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के कारण हो रही दूर्घटनाओ में कमी आती लेकिन गूलर के फूल की तरह यातायात और परिवहन विभाग कब आते और जाते हैं पता नहीं चलता लेकिन इनकी लापरवाही के कारण कितने लोग दूर्घटनाओ में अपनी जान गंवा रहे हैं ।