छत्तीसगढ़

ब्राउन शुगर तस्करी का सरगना ‘गुरुजी’ गिरफ्तार, मुंगेली पुलिस ने यूपी से पकड़ा

मुंगेली। नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। 13 अक्टूबर को साइबर सेल की टीम और थाना जरहागांव पुलिस ब्राउन शुगर की तस्करी करते पांच आरोपितों से 46 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को पकड़ा। वहीं मुख्य आरोपित प्रमोद शर्मा गुरुजी काे पकड़कर गिरफ्तार कर ली है।

पूर्अव में ही अपचारी बालक सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से जेल भेज दिया। मामले में गैंग से मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महराज निवासी लोधीपुर, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया है।

पहले 6 आरोपितों को पकड़ा था

जरहागांव पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने 13 अक्टूबर को घेराबंदी कर कार में सवार छह आरोपितों को पकड़ा। इसमें अपचारी बालक शामिल था। पूछताछ के दौरान आरोपितों द्वारा अपने गैंग के मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महराज पिता ओंकार नाथ शर्मा (64) निवासी लोधीपुर, थाना जमानिया, जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को बताए।

पुलिस की टीम गई थी बनारस

इस महत्वपूर्ण जानकारी पर तत्काल एसपी द्वारा निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम मुख्य आरोपित की तलाश में बनारस उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपितों द्वारा बताये गए पते पर रेड कार्रवाई की गई।

इसमें गैंग का मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को पूछताछ के लिए घेराबंदी कर पकड़ा गया। मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए मुंगेली लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा गैंग आपरेट करना कबूल किया।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply