देश

निर्माणाधीन ग्रेनाइट फैक्ट्री में ढही मिट्टी, 1 बच्ची सहित 4 मजदूरों की मौत

जालौर

राजस्थान के जालौर में एक निर्माणाधीन ग्रेनाइट फैक्ट्री में मिट्टी ढहने से 4 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची की भी जान हादसे में चली गई है. यह हादसा टांका की खुदाई करते वक्त हुआ है. हादसे के वक्त निर्माणाधीन टांके में बैठकर मजदूर चाय पी रहे थे. हादसे की खबर सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जालौर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है. प्रशासन के मुताबिक दो मृतक जालौर के स्थानीय निवासी हैं वहीं तीन बाहरी हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे थे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और मजदूरों की जान चली गई थी. घटना पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंद्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खेद व्यक्त किया है और परजनों के साथ संवेदना जताई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘जालोर में पानी का टांका निर्माण के दौरान मिट्टी ढहने से हुए हादसे में चार श्रमिकों तथा एक बच्ची की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.’

Related Articles

Leave a Reply