छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में अनियंत्रित पिकअप वाहन पलटी, 15 से 20 लोग हुए घायल, जिसमें बच्चे भी शामिल

जांजगीर-चांपा। अनियंत्रित होकर NH 49 पर पलटी माजदा पिकअप वाहन, 35 से 40 लोग थे सवार, पिकअप में दर्जनों से ज्यादा महिला पुरुष और छोटे बच्चे भी थे सवार, 15 से 20 लोग हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ले इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल, ग्राम पकरिया से मड़वारानी पिकनिक मनाने जा रहे थे। सभी को गांव का पंच जीतने की खुशी में ले जा रहा था पिकनिक मनाने मड़वा रानी, जांजगीर सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के NH 49 में हुई घटना.

Related Articles

Leave a Reply