छत्तीसगढ़

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता

रायपुर: महादेव घाट रायपुर में शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को बेटे ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा में महादेव घाट पहुंचे लोगों ने आकाश राव गिरिपुंजे अमर रहे के नारे लगाए. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की अंतिम यात्रा में सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा स्पीकर रमन सिंह और गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होने पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमारे बहादुर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

पंचतत्व में विलीन हुए एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे

इससे पहले सीएम विष्णु देव साय और डॉ रमन सिंह सहित विजय शर्मा ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस मौके पर शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है. हम नक्सलवाद का खात्मा करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. नक्सलवाद के खात्मे की जो डेडलाइन है उसके भीतर ही हम उसे खत्म करेंगे.

नम हुई लोगों की आंखें

पिता को मुखाग्नि देने के बाद भावुक बेटे को परिवार वालों और लोगों ने संभाला. छत्तीसगढ़ के वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग रायपुर के महादेव घाट पर पहुंचे. लोगों ने नम आंखों से बहादुर एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को अंतिम विदाई दी.

See also  शादी समारोह में गया परिवार, घर से पार हुए नगदी सहित एक करोड़ के जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply