छत्तीसगढ़

मरवाही में घर के पास मोहल्ले में मिली महिला की लाश:पति के बाहर जाने पर अकेली थी; हत्या की आशंका

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मृतक की पहचान दानीकुंडी गांव की सुनीता चौधरी के रूप में हुई है। घटना के समय उनके पति संतोष चौधरी एक शादी समारोह में शामिल होने गांव से बाहर गए थे।

मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। सुनीता घर पर अकेली थीं। उनकी लाश पतेराटोला मोहल्ले में मिली। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि लाश की स्थिति संदिग्ध होने के कारण यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।

हत्या की आंशका, जांच में जुटी पुलिस

मरवाही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

See also  सहकारी समितियों की हड़ताल ने बढ़ाई सरकार की चिंता, चार सूत्रीय मांग पर अड़े कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर

Related Articles

Leave a Reply