छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शिवरीनारायण-गीधौरी मार्ग की हालत खराब, जगह-जगह गड्ढों से जाम के हालात, पुल पर घंटों फंसे रहे वाहन

जांजगीर-चांपा। PWD की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। शिवरीनारायण-गीधौरी शबरी पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढों से भरी सड़क और पुल पर ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव जाम का कारण बन रहा है।

जानकारी के मुताबिक, PWD विभाग द्वारा बनाई गई सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि गाड़ियाँ रेंग-रेंग कर चल रही हैं। हालत ये है कि शिवरीनारायण से केरा मार्ग तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारु करने में जुटी है, लेकिन गड्ढों के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात से पहले सड़क की मरम्मत नहीं की गई, और अब थोड़ी-सी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।

प्रशासन की चुप्पी और विभागीय अनदेखी से लोग नाराज़ हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में यह सड़क हादसों का कारण बन सकती है।

See also  'जेवर नहीं दिलाए तो सोते समय पीटा', ASI ने कहा मुझे मेरी पत्नी ने मारा है, वाइफ ने बताया क्यों की पिटाई

Related Articles

Leave a Reply