बीजापुर CAF कैंप में जवान ने की खुदकुशी, एसपी ने घटना की पुष्टि
बीजापुर
15वीं बटालियन CAF कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. बुधवार रात 11 बजे जवान ने इस घटना को अंजाम दिया. जवान का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा हैं. जो मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला था. खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है. कैंप में बुधवार रात अचानक गोली की आवाज से जवान सकते में आ गए. मौके पर पहुंचे दूसरे जवानों ने देखा कि एक जवान सुनील कुमार ने खुद को गोली मार ली. लहूलुहान जवान को साथी जवानों ने इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया ” बुधवार रात करीब 11 से 12 बजे के बीच मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रहने वाले जवान सुनील कुमार ने खुद को गोली मार ली. रात को अचानक चली गोली की आवाज सुनने के बाद दूसरे जवान रूम की ओर भागे. जहां सुनील लहूलुहान हालात में था. साथी जवानों ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन जवान की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जवान के बारे में और जानकारी लेने के साथ ही साथी जवानों से भी पूछताछ की जा रही है.