Advertisement
जांजगीर चांपा

ग्यारह वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबकर मौत

बलौदा

बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम भिलाई में एक ग्यारह वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि ग्राम भिलाई का रहने वाला मनोज कंवर का ग्यारह वर्षीय पुत्र निखिल कंवर स्कूल से आने के बाद खेलने निकला । वह घर से बाइक के पुराने टायर को चलाते हुए निकला और दिनभर गांव के बच्चों के साथ खेलता रहा जब शाम छह बजने के बाद भी बालक निखिल घर नहीं लौटा तो निखिल के माता-पिता को चिंता सताने लगी और उन्होंने कुछ गांव वालों के साथ निखिल को गांव में ढूंढना शुरू किया । जब निखिल को गांव वाले ढूंढते हुए गांव के अमहा तालाब पहुंचा तो वहां निखिल के कपड़े तालाब के घाट पर रखे थे तब घरवालों और माता-पिता को आशंका हुई और गांव के सरपंच को उन्होंने खबर की । सरपंच ने इस बात की सूचना बलौदा पुलिस को दी । बच्चे के तालाब में डूबने की आशंका पर बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी गोताखोर टीम के साथ पहुंचे और गोताखोर की टीम ने कुछ ही घंटों में निखिल कंवर की लाश को तालाब से ढूंढ निकाला । जिस तालाब से निखिल की लाश मिली है उस तालाब से निखिल का खेलने वाला चक्का भी मिला है । इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि निखिल घर आते समय चक्के से खेलता आ रहा था और चक्का तालाब में चला गया और निखिल ने अपने खिलौने चक्के को तालाब से निकालने कपड़े बाहर ही उतार कर तालाब में उतर गया लेकिन वह चक्के को ढूंढते हुए गहरे पानी में उतर गया जहां तैरना न आने के कारण पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई । शाम के समय तालाब में सूनापन रहने के कारण निखिल की आवाज किसी ने भी नहीं सुनी होगी । जब निखिल की लाश बाहर लायी गयी माता-पिता और गांव वालों की रूलाई फूट गई । मां-बाप का रो रोकर बुरा हाल था । बताया जा रहा कि निखिल के माता-पिता मजदूरी करते हैं और निखिल दो भाई एक बहन में छोटा था । बलौदा पुलिस ने आवश्यक पुलिस कार्रवाई कर लाश पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए घरवालों को सौंप दिया और निखिल को गांव वालों ने नम आंखों से निखिल का अंतिम संस्कार कर दिया है ।

ग्राम भिलाई के 11 वर्षीय बच्चे की मौत पानी में डूबकर हो गई है । बच्चा गाड़ी का चक्का निकालने तालाब में उतरा था जहां पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई है ।

गोपाल सतपथी
थाना प्रभारी बलौदा

Related Articles

Leave a Reply