जांजगीर चांपा

4 पंचायत और दो जनपद के फेर में फंसी विकास के लिए वर्षो से तरस रहा जोबी गांव को दोहरा मार आए दिन रहती है बिजली बंद,,,

जांजगीर

मुख्यालय से लगे ग्राम जोबी चार पंचायत दो जनपद के बीच में पिस्ते आ रहे हैं जो राजस्व गांव नहीं बन सके इसके लिए आज तक जनप्रतिनिधि सहित जिम्मेदार लोग किसी तरह पहल करने में नाकाम रहे आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है जांजगीर चांपा जिला बने 25 वर्ष हो गया है लेकिन आज तक जोबी ग्राम में बिजली की समस्या दूर नही हो रहीं है जांजगीर शहर से लगे ग्राम जोबी ग्रामीण फिटर में जोड़कर ग्राम वासियों के साथ नाइंसाफी किया जा रहा है जबकि ग्रामीण बिजली बिल पटाने में अव्वल रहे हैं बावजूद उसके आधा गांव को शहरी फीडर में जोड़कर गांव को दो भागों में बाटा दिया गया है ऐसे में परेशान ग्रामवासी करें तो करें क्या रहा है जिससे ग्रामवासी आय दिन बिजली बंद होने से काफी परेशान हो रहें है आज ग्रामवासी ने इंजी.रवि पाण्डेय के पास पहुंचा कर अपने ग्राम जोबी में बिजली की समस्या को अवगत कराया लगातार बिजली बंद की समस्या बिजली ऑफिस के उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक समाधन नहीं हो सका बिजली की समस्या जल्द ही दूर नहीं होगी तो आने वाले चुनाव में ग्राम वासी के द्वारा चुनाव बहिस्कार किया जायेगा इंजी रवि पाण्डेय ने ग्राम वासी को आश्वासन दिया है की जल्द ही ग्राम की बिजली समस्या दूर किया जायेगा l

Related Articles

Leave a Reply