बिलासपुर
बछड़े को हांकता हुआ पत्थर खदान में गिरा 5 साल का मासूम, 38 घंटो बाद मिली लाश

बिलासपुर
जिले के सीपत क्षेत्र के पत्थर खदान में 5 साल के मासूम बच्चे की तैरती हुई लाश मिली है। मासूम बछड़े को हांकता हुआ घर के पीछे स्थित पत्थर खदान में गिर गया था। मिली जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के नरगोड़ा निवासी समीर यादव (5 वर्ष) पिता परमेश्वर यादव 12 अगस्त की शाम 5 बजे आंगन से बछड़े को हांकते हुए घर के पीछे स्थित पत्थर खदान में गिर गया था। जिसके शव को तलाशने के लिए बिलासपुर NDRF की टीम ने खदान के गहरे पानी में सर्च ऑपरेशन किया था। लेकिन NDRF की टीम को कामयाबी नही मिल सकी थी। जबकि हादसे के 38 घंटो बाद मासूम का शव खदान में तैरती मिली। जिसे रेस्क्यू करके निकाला गया।