बिलासपुर

लॉकडाउन में दो बच्चों की मां से युवक को हुआ प्यार, बिगड़ी बात तो महिला की कर दी हत्या

बिलासपुर

प्यार में पागल युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद में सामने आए इस घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया कि हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले किया है। ग्राम महमंद में रहने वाले राजेंद्र रजक का लॉकडाउन में लाल खदान की रहने वाली पूर्णिमा पासी से प्रेम संबंध था। उसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे, दोनों पहले से शादीशुदा थे। बीती रात दोनों के बीच विवाद होने पर राजेंद्र रजक ने टंगिया से वार कर पूर्णिमा पासी को मौत के घाट उतार दिया। पूर्णिमा पासी पहले से ही शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे है, वहीं राजेंद्र रजक की भी एक लड़की है, दोनों को प्यार हुआ, तो उन्होंने एक साथ रहने का वादा किया था,लेकिन बीती रात शराब के नशे में राजेंद्र प्रेमिका को ही मार डाला। तोरवा पुलिस ने मौके पर तुरंत जाकर गांव में ही घूम रहे राजेंद्र रजक को गिरफ्तार कर लिया है, और पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply