छत्तीसगढ़

दीक्षांत में इस बार मास्क भी होगा परिधान का हिस्सा…ऑफलाइन मोड में आयोजन की तैयारी

रायपुर

पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा आयोजित किए जाने वाले दीक्षांत में परिधान का एक हिस्सा मास्क भी होगा। रविवि ऑनलाइन दीक्षांत कराने से पहले ही इनकार कर चुका है। अब ऑफलाइन मोड में किस तरह इसका आयोजन किया जाए इसे लेकर नियम-कायदे तैयार किए जा रहे हैं। शासन द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को 2 अगस्त से 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। परिधान औऱ तिथि एवं मुख्य अतिथि सहित अन्य चीजें कार्यपरिषद की बैठक में निर्धारित की जाएगी।

फरवरी माह में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद रविवि ने दीक्षांत के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। आवेदन तिथि के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची भी जारी कर दी गई थी। उस वक्त जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, दीक्षांत का आयोजन 31 मार्च के बाद किया जाना था। हालात सामान्य ना होने के कारण अब तक इसका आयोजन नहीं हो सका है। कुछ विषयों की मेरिट लिस्ट दीक्षांत की आवेदन तिथि गुजर जाने के बाद जारी हुई थी। इन्हें बाद में आवेदन करने का मौका भी रविवि ने दिया था।

सूत्रों के अनुसार जब शैक्षणिक संस्थानों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्राप्त हो जाएगी तब दीक्षांत आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत भारतीय वेशभूषा में ही होगा। सभी छात्रों के मास्क में एकरूपता रहेगी अथवा छात्र अपनी सुविधानुसार मास्क का चयन कर सकेंगे, इस पर दीक्षांत के पूर्व होने वाली बैठक में ही फैसला लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त रविवि द्वारा दीक्षांत से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें पीएचडी डिग्री सहित अन्य उपाधियां तैयार करने गोल्ड मेडल व अन्य चीजें शामिल हैं।


Related Articles

Leave a Reply