देश
थोड़ी देर में बजने वाली है चुनाव की रणभेरी, EC दफ्तर पहुंचे CEC राजीव कुमार, 97 करोड़ वोटर्स चुनेंगे देश की अगली सरकार
नई दिल्ली
घड़ी की सुई जैसे-जैस आगे बढ़ रही है, वैसे राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. दरअसल चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. जबकि 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.