जांजगीर चांपा

जांजगीर: रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 9,50,000 रु. की ठगी….आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा

सावन कुमार यस्ठ पिता गोरेलाल बरेत उम्र 28 वर्ष साकिन सोनादुला के लिखित शिकायत पत्र की जाँच पर आरोपीगण 1. अमर दास मानिकपुरी साकिन कचंदा। 2. कुजबिहारी साहू साकिन जमगहन। 3 . शिवनाथ बरेठ साकिन सुलौनी व अन्य के विरुध्द प्रार्थी को नौकरी लगाने का झांसा देकर 9,50,000 रु . की धोखाधड़ी कर ठगी किये जाने का अपराध सबूत पाये जाने से थाना मालखरौदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण धोखाधडी जैसे अत्यन्त संवेदनशील प्रकृति का होने से तत्काल घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।

23.07.2021 को आरोपीगणों के घरों में दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ की गई जो कि अपराध घटित करना कबूल किये। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर रेलवे गुप ” सी ‘ का फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदाय करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 468 , 471 भादवि जोडी गई है ।

प्रकरण के आरोपी 1. अमरदास मानिकपुरी पिता झुरुदास उम्र 34 वर्ष साकिन कचंदा थाना जैजैपुर । 2 कुंजबिहारी साहू पिता करिया राम उम्र 39 वर्ष साकिन जमगहन थाना मालखरौदा । 3 शिवनाथ वरेट पिता फूलसाय बरेठ उम्र 40 वर्ष साकिन सुलौनी थाना मालखरौदा का कृत्य अपराध सदर धारा का घटित करना पर्याप्त सबूत पाये जाने से दिनॉक 23.07.2021 के कमशः 15:25 , 15-30 . 15:35 बजे विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कमल किशोर महतो , सहा उप निरी . पी.आर. पैंकरा, आरक्षक फारुख खान , आरक्षक सेतराम पटेल , आरक्षक उमेश यादव , आरक्षक शत्रुघन जॉगडे की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply