जांजगीर: ट्रेलर वाहन ने बाइक में सवार युवक को मारी ठोकर मौत
बाजारों में चना बेचता था युवक,चालक हुआ फरार
जांजगीर चांपा
जिले के नगपुरा-जावलपुर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मारी दी । युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। गुस्से में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर में 3 घंटो तक चक्का जाम किया, पुलिस टीम और प्रशासन के अधिकारियों की द्वारा आर्थिक मदद के भरोसा दिलाया। वही ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार, जावलपुर का रहने वाला कलेश्वर साहू 24 वर्ष जोकि बाजारों में जाकर चना बेचने का काम करता है। वह गुरुवार की देर रात बलौदा से अपने घर वापस बाइक से लौट रहा था। तभी नैला की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन से उसे सामने से जोरदार ठोकर मार दी, हादसे में युवक कलेश्वर साहू अपनी बाइक से छिटक कर दूर सड़क में जा गिरा । वही ट्रेलर वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में युवक कलेश्वर साहू को गंभीर चोट लगने की वजह से उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। वही ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार को गया। हादसे की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को होने पर मौके पर पहुंचे। जहा मुख्य मार्ग को बंद कर चक्का जाम किया गया। इसकी जानकारी बलौदा पुलिस को होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। इस दौरान गुस्से में ग्रामीणों ने 3 घंटो तक जाम किया हुआ था और मुआवजे की मांग कर रहे थे। वही ग्रामीणों और परिजनों को आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया जिसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ और वाहनों का आवागम शुरू कराया गया। गुरुवार को रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका शव को बलौदा अस्पताल के मचूरी में रखा गया था। आज शुक्रवार को शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने कहा की ट्रेलर वाहन चालक फरार है जिसकी तलाश जारी है दुर्घटना कारीत ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक युवक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।