देश

भविष्यवाणी हुई सच और जीत ली अयोध्या

अयोध्या (फैजाबाद)/डेस्क
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 के फैजाबाद के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को लेकर एक भविष्यवाणी की थी. जो 4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद एकदम सटीक और सच साबित हुई.फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को जीत मिली है. फैजाबाद सीट अयोध्या नगरी आती है, जहां भगवान राम का भव्य राम मंदिर बनने के बाद माना जा रहा था कि ये सीट भाजपा के लिए बहुत आसान है, लेकिन चुनावी परिणामों ने सबको चौंका दिया. फैजाबाद से बीजेपी कैंडिडेट लल्लू प्रसाद को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 54567 मतों से हरा दिया. उनको कुल 5,54,289 वोट मिले. यहां से लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट हासिल हुए. फैजाबाद (अयोध्या) के इस रिजल्ट के आते ही अखिलेश यादव का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया, जहां वह अवधेश प्रसाद के प्रचार के लिए पहुंचे थे. तब अवधेश प्रसाद की जीत की भविष्यवाणी करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उनको पूर्व विधायक कहा था. इस पर अवधेश प्रसाद ने उनको रोका था. एकबार को तो वह यह बात सुनकर चौक गए थे. इसके बाद तुरंत अखिलेश यादव ने कहा था पूर्व विधायक इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप सांसद बनने वाले हो. इस पर अवधेश प्रसाद ने अखिलेश के हाथ जोड़ लिए थे.

2024 में यह रहा रिजल्ट
फैजाबाद में पांचवें फेज में 20 मई को मतदान हुआ था. मैदान में कुल 13 उम्मीवार थे. समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को 554289 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी और दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 499722 मतों से संतोष करना पड़ा.

Related Articles

Leave a Reply