देश

कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने मनाया बर्थडे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (19 जून) को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल ने कांग्रेस मुख्यालय में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, तरुण गोगोई और अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे. मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर केक कटवाया. राहुल ने केक काटने के बाद अपने हाथों से खरगे को उसे खिलाया भी.

कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जिस वक्त राहुल गांधी केक काट रहे हैं, उस वक्त पीछे सभी नेताओं को ‘हैप्पी बर्थडे डियर राहुल जी’ कहते हुए सुना जा सकता है. केक काटने के बाद उसका एक पीस खरगे उठाते हैं और तुरंत राहुल को खिला देते हैं. फिर राहुल भी केक का एक टुकड़ा लेकर खरगे को खिलाते हैं. वीडियो में आगे प्रियंका और राहुल को एक-दूसरे को केक खिलाते हुए देखा जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply