छत्तीसगढ़

गर्भवती पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार तो सनकी पति ने ले ली जान

रायपुर-तिल्दा नेवरा। रायपुर जिले के ग्राम छतौद में कल संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहित गर्भवती महिला की लाश कमरे में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मृतिका के पीएम रिपोर्ट में मृत्यु दम घुटने से होना और प्रकृति हत्यात्मक होना पाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अंधे कत्ल की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा निरीक्षक रमाकान्त तिवारी को अज्ञात आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्यारा मृतिका सुरूज निर्मलकर का हत्या पति प्रदुम निर्मलकर ही निकला। हत्यारे ने हत्या की जो वजह बताई वह चिंतनीय है, आरोपी प्रदुम निर्मलकर ने बताया की पत्नि ने शारीरिक परेशानियों के कारण संबंध बनाने से किया था। इसलिए गुस्से में उसकी जान ले ली।

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply