छत्तीसगढ़

स्कूटी सवार महिला बैंककर्मी को JCB ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

कांकेर जिले के नवागांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्सिस बैंक की महिला कर्मचारी प्रतिभा सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के NH30 पर देर शाम लगभग 8 बजे हुआ है।

प्रतिभा सिन्हा, जो पंडरवाही की निवासी थीं। अपनी स्कूटी से घर लौट रही थीं। उनकी स्कूटी तेज रफ्तार JCB से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि महिला की लाश JCB के नीचे फंस गई।हादसे के बाद तुरंत राहगीर और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

लगभग एक घंटे तक कड़ी मशक्कत कर निकाली लाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रतिभा की लाश को निकालने में लगभग एक घंटे तक कड़ी मशक्कत की। इसके बाद, शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मॉर्च्युरी में रखा गया है।

मैं इसे JCB चालक की गलती मानूंगा- थाना प्रभारी

कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि वह मौके पर नहीं पहुंचे थे, लेकिन प्राथमिक जांच के आधार पर JCB चालक को जिम्मेदार ठहराया है। नागर ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला की तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मैं इसे JCB चालक की गलती मानूंगा। पुलिस ने JCB चालक की गलती मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply