देश

दो मंजिला मकान गिरा: मलबे में 3 बच्चों समेत 6 लोग दबे, बारिश में पिलर धंसने से हुआ हादसा

हरियाणा/करनाल

गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के गांव कतलहड़ी में सुबह बारिश की वजह से लेंटर से बना दो मंजिला मकान गिर गया मकान गिरने से मलबे के नीचे तीन बच्चों समेत 6 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़े- हवस की आग में रिश्ते को किया कलंकित…झूठ बोलकर ले गए जंगल..सगी मामी के साथ किया गैंगरेप

बताया जा रहा है कि बारिश के कारण मकान का पिलर धंसने से यह हादसा हुआ है. बता दें कि यह घटना सुबह के करीब 5 बजे की है. मकान चरण सिंह नाम के शख्स का है. मकान गिरने से धड़ाम की आवाज आई, जिसे सुनकर ग्रामीण तुरंत दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया और मलबे के नीचे से परिवार को बाहर निकाला. घर में खड़ा ट्रैक्टर और अन्य सामान भी मलबे के नीचे दबा हुआ है.

इसे भी पढ़े- अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज था पिता…जन्मदिन पर घर बुलाया… अपहरण के बाद कर दी हत्या

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जिले में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. लगातार हो रही इस बारिश से कई घरों में पानी भर गया. छतें टपक रही हैं और अब एक हादसा भी हो चुका है.

इसे भी पढ़े-  जज की माैत! हादसा नहीं…ऑटो से जानबूझकर धक्का मारकर हत्या….CCTV फुटेज से सामने आया सच… देखें-VIDEO

Related Articles

Leave a Reply