छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

LIVE VIDEO: नवागढ़ में बस-बाइक भिड़ंत, बस से सीधे जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, महिला और युवक गंभीर

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ में राछाभाटा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

HF डीलक्स बाइक पर सवार शिवा देवार (24), इंद्रजीत देवार (25) और महिला शिवानी देवार (29) नवागढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान केरा रोड की ओर से शुक्ला ट्रेवल्स की एक बस आ रही थी। जब बस राछाभाटा में एक स्थान पर रुकी, उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सीधे बस से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक की पिछली सीट पर बैठी महिला शिवानी उछलकर सड़क पर जा गिरी। बाइक चला रहे शिवा देवार को गंभीर चोटें आई है। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है। बाइक के बीच में बैठे इंद्रजीत देवार को मामूली चोटें आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply