छत्तीसगढ़रायपुर

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बहादुर बच्चे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

रायपुर। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को महामहित राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का अयोजन किया जाता है। इस साल इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक की है। इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए https:।।awards.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।

इस पोर्टल पर दिए गए जानकारी के आधार पर रायपुर जिला के सभी प्रतिभावान बच्चों व बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों को प्रेरणा व प्रोत्साहन देने की दृष्टि से पात्र 5 से 18 वर्ष बच्चों को नामांकित किया जाए। वहीं, इस पुरस्कार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जीई रोड़ पर सत्पर्क कर सकते है।

निशा मिश्रा, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास

Related Articles

Leave a Reply