छत्तीसगढ़

युवक ने टंगिया मारकर बुजुर्ग की सिर धड़ से कर दिया अलग, हाथ में सिर लिए गांव में घूमता रहा, गिरफ्तार

गरियाबंद

युवक ने टंगिया मारकर पड़ोसी बुजुर्ग की हत्या कर दी। सनकी युवक ने बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर सिर और टंगिया लेकर पूरे गांव में घूमता रहा। इस दौरान लोग देखते रहे और उसका वीडियो बनाते रहे। वीडियाे वायरल होने के बाद आई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है हत्या के पीछे खेत में सूअर घुसने का विवाद रहा है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इलाके घोटपानी निवासी माधव गोंड (35) सूअर पालन करता है। उसके पालतू सूअर अक्सर पड़ोस में रहने वाले करण सिंह कुंजाम (65) की बाड़ी और घर में घुस जाते थे। इसको चलते बाड़ी में लगी सब्जी-भाजी को नुकसान पहुंचाता था। सूअर की छुआछूत के कारण घर की बार-बार साफ-सफाई और लिपाई करनी पड़ती थी। इसके कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि सोमवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इससे तंग आकर माधव गोंड शाम करीब 4 बजे करण सिंह कुंजाम के घर पहुंचा और टंगिया मारकर सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद आरोपी माधव उसके कटे सिर को लेकर और टंगिया कंधे पर रख गांव में घूमना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पहुंची पुलिस
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को छुरा से करीब 5 किमी पहले सेमरा गांव में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और रात हो जाने के कारण पुलिस वहां के लिए अगले दिन मंगलवार को रवाना होगी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply