कचरे की गाड़ी में फेंक दिया था हीरो का हार, फिर हुआ कुछ ऐसा…
चेन्नई में कचरे के अंबार से लाखों की कीमत का हीरे का हार मिला. यह हार एक शख्स का था, जिसे उसने दो दिन पहले गलती से कचरे की गाड़ी में फेंक दिया था.
हार विरुगमबक्कम इलाके के देवराज का बताया जा रहा है, जिन्होंने नगर निगम प्रशासन को फोन कर हार को कूड़े में फेंकने की बात कही थी. फिर चेन्नई नगर निगम कारपोरेशन की टीम ने ढूंढ निकाला.
देवराज ने बताया कि उनके घर से हार गायब था, जो काफी ढूंढने पर नहीं मिला.2 दिन बाद उनको शक हुआ कि जो घर का कूड़ा कूड़ादान में फेंका है, हार उसी में चला गया. उन्होंने तुरंत निगम प्रशासन को फोन कर घटना बताई. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. यहां कूड़े का अंबार लगा था, लेकिन टीम ने काम किया और माला में लिपटा हीरे का हार पाया. देवराज के घर पर 2 दिन बाद शादी है.
इन लोगों की भूमिका रही अहम
हीरे का हार गुम होने के बाद देवराज को अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद उसने शहर के सिविक बॉडी से तत्काल मदद मांगी. इसके बाद उसके घर के सबसे पास वाले कूड़ेदान में तत्काल हीरे के हार की खोज शुरू की गई. हीरे के हार को ढूंढने की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की.
सावधानीपूर्वक कूड़े को अलग करने के दौरान हीरे के हार को एक माला में उलझा हुआ पाया गया. कूड़े में हीरे का हार मिलने के बाद, देवराज ने त्वरित काम के लिए टीम का आभार व्यक्त किया. वहीं इस काम में ई रिक्शा चालक एंथोनीसामी ने अहम भूमिका निभाई. वो अक्टूबर 2020 में नगर निगम की तरफ से मिले कचरा प्रबंधन के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला है उसके एक समर्पित कर्मचारी रहे हैं.