छत्तीसगढ़

ट्रेन से कटकर युवक की वीभत्स मौत, पहचाना नही जा रहा है मृतक

अकलतरा

जांजगीर चांपा अकलतरा के कोटमी सोनार के फाटक के पास ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई है । अकलतरा पुलिस के अनुसार उसके परिजनो का अभी पता नहीं चल पाया । लाश के पास एक बाइक खड़ी है जिसका नंबर CG-10 V-1987 है । लाश के चिथड़े उड़ गये है और चेहरा पहचान में नही आ रहा है । मृतक काले रंग की शर्ट पहने हुए है । पुलिसकर्मी भानू तथा संतोष यादव ने बताया कि मृतक के पास ऐसे कोई वस्तु नही मिली है जिससे उसकी पहचान हो सके हमेशा की तरह जय मां कर्मा एंबुलेंस के द्वारा निशुल्क पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है साथ ही अन्य सामग्री पोस्टमार्टम के लिए अपने व्यय मे खरीदी गयी है। RTO की साइड में बाइक प्रकाश क्षत्री के नाम पर रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है।

See also  कथावाचक ने सतनामी समाज के लिए कहे आपत्तिजनक शब्द, लोगों ने किया थाना का घेराव, एफआईआर दर्ज

Related Articles

Leave a Reply