छत्तीसगढ़

सर्प को सपेरा ने युवक के गले में फोटो खींचने लटकाया, सर्पदंश से युवक की मौत, सपेरा गिरफ्तार  

बिलाईगढ़: विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बालपुर के रहने वाले युवक खिलेश्वर चंद्रा अपनी पत्नी और बहन को लेकर जैतपुर सावन सोमवार में जल चढाने शिव लिंग गये थे जहां ग्राम चारभांठा के सपेरा संजय के द्वारा अपने जहरीला सर्प का खेल दिखा रहे थे वही सपेरे के द्वारा खिलेश्वर के गर्दन में फोटो खिंचाने के लिए सर्प को लटका दिया गया जिसके बाद सर्प ने खिलेश्वर के बांए हाथ के उंगली पास काट दिया जिसके चलते युवक की मौत हो गई है।

बालपुर थाना सरसींवा निवासी खिलेश्वर अपनी पत्नी राजेश्वरी व उसकी बहन देवकुमारी के साथ जैतपुर में जैतेश्वर महादेव के ऊपर जल चढ़ाने गये थे जो कि वहीं पर संजय सपेरा ग्राम चारभांठा का अपने जहरीला सांप को रखा था जो कि जानता था कि सांप जहरीला है। फिर भी खिलेश्वर के गले में फोटो खिंचवाना बोलकर डाल रहा था जो कि मना करते हुए हाथ से रोकने पर बांए हाथ के उंगली के पास सांप द्वारा काटा गया फिर वहां से मृतक अपने घर आया जहा उसको नशा नशा लगने लगा फिर उसे उनके परिजन कैथा ईलाज के लिए ले गए जहां मुंह से झाग निकला तो वहां के ग्रामीणों द्वारा अस्पताल ले जाने के लिए बोला गया तब वहां से सारंगढ के सरकारी अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा चेक कर खिलेश्वर चंद्रा को मृत घोषित कर दिया गया। इधर परिजनों के शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सपेरा को उनके सर्प के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

मृतक
मृतक…

सर्प को गले में लटकने से बचे
अक्सर सावन माह में गांव गांव में सपेरे सर्प को लेकर घूमते रहते है और लोग सर्प को गले में लटकाकर फोटो खिंचवाते है जिसके एवज में सपेरे कुछ पैसे लेते है। ऐसा करना लोगों के जीवन के लिए खतरा भी बन जाता है इसलिए मानस वार्ता आपसे अपील करता हैं कि सर्प को ना पकड़े और न ही अपने गले में ना लटकाए।

Related Articles

Leave a Reply