छत्तीसगढ़

ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने वाले पटवारियों ने राजस्व मंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन किया स्थगित

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर विगत 16 अगस्त से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने वाले पटवारियों ने राजस्व मंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.

बता दें कि राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले प्रदेश के पटवारी संसाधनों की कमी सहित अन्य मांगों को लेकर संसाधन भत्ते की मांग करते हुए आंदोलनरत थे. इस दौरान 17 अगस्त को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से हुई चर्चा के बाद प्रतिमाह 1100 रुपए संसाधन भत्ते देने पर सहमति दी गई, जिसके बाद संघ ने अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है.

इसके पहले रायपुर जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें उनके कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत बताते हुए 22 अगस्त को शाम 5 बजे तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा था. संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply