देश

पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म, हम चुप बैठने वालों में से नहीं… विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

नई दिल्ली

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म हो गया है। अब पड़ोसी के साथ कैसे रिश्तों का कल्पना करें। उन्होंने कहा कि हर एक्शन का रिएक्शन होता है। भारत निष्क्रिय नहीं है। विदेश मंत्री ने दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि हम जरुरत पड़ने पर प्रतिक्रिया देंगे।

‘हम चुप नहीं बैठेंगे’
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ निर्बाध बातचीत का दौर ख़त्म हो गया है…जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, धारा 370 खत्म हो गई है तो मुद्दा यह है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं… ऐसे में अब सवाल ये है कि हम पाकिस्तान के साथ कैसे रिश्ते चाहते हैं? जयशंकर ने आगे कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे। घटनाक्रम चाहे अच्छा हो या बुरा, हम उस पर प्रतिक्रिया देंगे।

‘सबकी पड़ोसियों के साथ चुनौतियां’
जयशंकर ने पड़ोसी देशों के बीच की उलझनों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दो देशों के बीच राजनयिक संबंध, खासकर जब वे भौगोलिक रूप से जुड़े हों, चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। उन्होंने पूछा, ‘पड़ोसी हमेशा एक पहेली होते हैं…मुझे बताइए कि ऐसा कौन सा देश है जिसके पड़ोसियों के साथ चुनौतियां नहीं हैं?’

पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर दिया संकेत
पाकिस्तान पर जयशंकर के ताजा बयान भारत द्वारा अपने पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक संबंधों को लेकर एक बड़े बदलाव का संकेत देते हैं। भारत ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। उस समय पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने इस कदम के लिए भारत की आलोचना की थी। भारत जहां कहता है कि कश्मीर भारतीय उपमहाद्वीप का अभिन्न अंग है, वहीं पाकिस्तान कुछ और ही दावा करता है। भारत वर्षों से कहता रहा है कि कश्मीर नई दिल्ली का एकतरफा मामला है। पाकिस्तान पर आरोप है कि वह उन आतंकवादियों को फंडिंग करता है जो घाटी में शांति भंग करने के लिए अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply