छत्तीसगढ़

सार्वजनिक स्थान में गांजा पीने वाले तीन गिरफ्तार

कोरिया/चिरमिरी

पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के फलस्वरूप नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन में चिरमिरी में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य दिनांक 21 सितंबर 2021 को टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना अनुसार अलग-अलग सार्वजनिक स्थान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पीने वालों पर कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन रोड छोटा बाजार से शहबाज अहमद पिता उम्र मोहम्मद उम्र 23 वर्ष निवासी बाबूलाल छोटा बाजार चिरमिरी के पास से 4 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा पुरिया, एक नग चिलम, एक नवी चिंदी, एक नग माचिस की डिबिया जप्त कर अपराध क्रमांक 334/21, जुनेद रजा पिता मुख्तार खान जाति मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी बहरा दफाई चिरमिरी साजनी की स्थान शंभू चौक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की पुड़िया अपने जेब में रखा था और चिलम में भरकर पी रहा था जिसके पास से मादक पदार्थ गांजा दो पुड़िया प्रत्येक में 4-4 ग्राम लगभग 8 ग्राम एक चिलम व एक माचिस की डिब्बी जप्त कर अपराध क्रमांक 335/21 वही दिलीप दास पिता शंकर दास उम्र 21 वर्ष निवासी लाहडी दफाई छोटा बाजार चिरमिरी सार्वजनिक स्थान शंभू चौक छोटा बाजार में अवैध मादक पदार्थ गांजा पीते पाया गया जिसके पास से छोटी छोटी दो पुड़िया गांजा 4-4 ग्राम कुल 8 ग्राम एक चिलम जिसमें गांजा भरा हुआ है और एक माचिस की डिब्बी जप्त कर अपराध 336/21 धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply