जांजगीर चांपा
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म…आरोपी सलाखों के पीछे

नैला-जांजगीर
दो वर्षो से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को नैला चौकी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चौकी नैला क्षेत्र अन्तर्गत प्रार्थिया ने दिनॉक 10/08/21 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ संजय टैगोर पिता स्व. सुंदर लाल टैगोर उम्र 21 वर्ष साकिन पाली चौकी नैला का रहने वाला व्यक्ति पिछले 02 वर्षों से इसकी नाबालिग पुत्री को शादी करूंगा बोलकर बहला फुसलाकर लगातार शारीरिक शोषण कर रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आज दिनॉक 11/08/21 को मामले के आरोपी संजय टैगोर पिता स्व . सुंदरलाल टैगोर उम्र 21 वर्ष साकिन पाली चौकी नैला का पतातलाश कर विधिवत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।