छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर में डॉक्टर से मारपीट:सिटी स्कैन रिपोर्ट जल्दी देने को लेकर विवाद, गाली-गलौज कर 3 लोगों ने पीटा, FIR दर्ज

जांजगीर-चांपा जिले में प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है। जिसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टर एसोसिएशन और पीड़ित डॉक्टर ने एसपी से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में महिला सतरूपा घायल हो गई थी। उसे इलाज के बाद सिटी स्कैन कराने के लिए सोमवार की रात 7 बजे चांपा नगर में स्थित प्रिया डायग्नोस्टिक सेंटर लाया गया। महिला के साथ आए लोग शराब पी रखे थे।

आरोपी रिपोर्ट जल्दी देने की बात करते हुए गाली-गलौज करने लगे।

आरोपी रिपोर्ट जल्दी देने की बात करते हुए गाली-गलौज करने लगे।

जल्दी रिपोर्ट देने पर हुआ था विवाद

इसी दौरान रिपोर्ट को लेकर रिसेप्शन में बैठे स्टाफ के साथ उनका विवाद हो गया। रिपोर्ट जल्दी देने की बात करते हुए गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ता देख आवाज सुनकर डॉ. समीर सोनी बाहर आए। इस दौरान हंगामा कर रहे 3 लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। जिससे डॉक्टर समीर जख्मी हो गए।

FIR दर्ज, एसपी से भी हुई शिकायत

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। अब पीड़ित डॉक्टर ने आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), 354(2) के तहत केस दर्ज कराई है। पुलिस को मारपीट की घटना सीसीटीवी फुटेज भी दिया है। वहीं, डॉक्टर एसोसिएशन ने एसपी विवेक शुक्ला से मुलाकात कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

हादसे के बाद आरोपी ही करा रहे थे महिला का इलाज

इस मामले में चांपा थाने के विवेचक मुकेश पांडे का कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है। उनकी तलाश की जा रही है। पता चला है कि, हादसे के बाद आरोपी ही महिला का इलाज करा रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply