24 साल का हुआ छत्तीसगढ़, PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
रायपुर
छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को अपने अस्तित्व में आया था. देश का 26वां राज्य छत्तीसगढ़ आज स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ का गठन मध्य प्रदेश से अलग कर किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़वासियों ने राज्य गठन की बढ़ाई दी है. अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है.’ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी प्रदेशवालियों को राज्य गठन की बधाई दी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल पूरे हो रहे हैं. देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें. साथ ही मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं.
छत्तीसगढ़ का नाम कैसे पड़ा
बताते हैं कि पहले छत्तीसगढ़ दक्षिण कोशल के नाम से जाना जाता था. छत्तीसगढ़ का मतलब है रियासतों की जमीदारी. कहते है कि एक समय यहां 36 गढ़ हुआ करते थे. इसकी वजह से ही नाम छत्तीसगढ़ पड़ गया.
छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं
छत्तीसगढ़ के गठन के वक्त यहां 16 जिले थे. फिर बाद में इसे बढ़कर 33 कर दिया गया. साल 2007 में 2 नए जिलों का गठन किया गया. फिर 2012 में 9 जिले बनाए गए. इसके बाद 2022 में 5 और नए जिलों का गठन किया गया.
छत्तीसगढ़ में मनाए जाते हैं कई त्योहार
एक जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत 33.6 फीसदी है. यहां गोंड, मुरिया, बैगा, सहरिया, कंवर, उरांव, मुंडा, नगेसिया, कोरवा, भूइंहर रहते हैं. छत्तीसगढ़ में बस्तर दशहरा, बस्तर लोकोत्सव, राजिम कुंभ मेला, कोरिया मेला, फागुन मडई , मडई महोत्सव, पोला पर्व,दियारी, पोलिया महोत्सव, महुआ त्योहार, केशरपाल जैसे त्योहार मनाए जाते हैं.