छत्तीसगढ़
सावन मास के आखिरी सोमवार शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

रायपुर
भगवान भोलेनाथ को प्रिय सावन मास का आज आखिरी सोमवार हैं। आज आखिरी सोमवार की वजह से शिवालयों में शिव भक्तों की भारी उमड़ी हुई है। लोग सुबह से बाबा भोलेनाथ का पूजन अर्चन करने पहुंच रहे हैं। भोले नाथ का पूजन करने के साथ ही जल, शहद, दूध से बाबा का अभिषेक किया जा रहा है। सावन का महीना भोलेनाथ के पूजन अर्चन के लिए काफी अहम माना जाता है। यही वजह है कि लोग आज शिव मंदिर में पहुंचकर भोलेबाबा का पूजन अर्चन कर रहे हैं। आप भी दर्शन कीजिये रायपुर के रावाभाठा स्थित बंजारी धाम में विराजमान बंजारेश्वर महादेव के।