मौसी बनाती रही इंस्टाग्राम वीडियो, उसी के सामने गंगा में डूब गई 4 साल की मासूम
गाजीपुर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दर्दनाक वारदात सामने आई है जिसमें पूरे परिवार के साथ गंगाघाट पर गई एक 4 साल की मासूम पानी में डूब गई. किसी को 4 साल की मासूम का होश ही नहीं रहा. मासूम के डूबने के वक्त उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रही थी. उसी वक्त यह हादसा हुआ. जब सभी को थोड़ी देर बाद मासूम दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश हुई. वीडियो देखा गया तो उसे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मासूम के शव को बाहर निकाला है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गाजीपुर जिले के सैदपुर नगर के पक्का घाट का है. यहां पर वाराणसी के चौबेपुर थाना के उमरहा गांव के रहने वाले संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने 4 साल की बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए सैदपुर के बौरवां गांव में आई थीं. सोमवार को वह अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी को भी लेकर गंगा घाट पर पहुंची थीं.
इंस्टाग्राम के वीडियो से उड़े होश
सभी महिलाएं गंगा में स्नान करने लगीं और उनके साथ मासूम तान्या भी पानी में उतर गई. उस वक्त मौसी स्मृति इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने लगीं. किसी को पता ही नहीं चला कि तान्या अचानक से कहां गायब हो गई. सभी उसे घाट पर ढूंढने लग गए. घाट पर ढूंढते-ढूंढते उन्होंने इंस्टाग्राम की वीडियो देखी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरे घाट पर चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जांच शुरू हुई.
50 मीटर तक बही
पुलिस ने गोताखोरों की टीम को बुलाया इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. गोताखोर करीब डेढ़ घंटे तक बहाव की दिशा में ढूंढते रहे जिसके बाद उन्हें तान्या का शव मिला. तान्या के शव को पुलिस ने पंचनामा कर परिजनों को वापस सौंप दिया है. गोताखोरों ने मासूम को बहाव की दिशा में करीब 50 मीटर आगे तक खोजा तब जाकर उसका शव बरामद हो सका है. तान्या को बाहर निकालने के बाद उसे तुरंत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर्स की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.