देश

प्रेमी के साथ हमबिस्तर थी पत्नी, अचानक कमरे में दाखिल हो गया पति… फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा दंग रह गए घरवाले

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार की रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर बारा पुलिस एवम फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की। घटना को लेकर मृतक कि पत्नी और परिजनों से घंटों पूछताछ किया।
मामले में मृतक के बड़े भाई श्यामबाबू ने पुलिस को लिखित सूचना देकर पत्नी और उसके प्रेमी और प्रेमी के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत पांडर के मजरा कोटवारन का पूरा के भोला कन्नौजिया 30 पुत्र हीरालाल कनौजिया की शादी 6 वर्ष पूर्व करछना थाना क्षेत्र के तिलखवार के राधिका की पुत्री रूपा कनौजिया के साथ हुई थी।

पति-पत्नी में होता था विवाद
परिजनों के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद से ही रूपा की चाल चलन स्थिति गड़बड़ा गई थी। जो पड़ोस के ही एक युवक के संपर्क में आ गई थी और चोरी छिपे फोन पर बात करने लगी और मिलना जुलना भी शुरू कर दिया था। इस संबंध में स्वजनों ने कई बार समझाया लेकिन नहीं मानती थी। इस बात को लेकर कई बार घर में पति से विवाद भी हुआ लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी। पति ने युवक के साथ आपत्तिजनक हालात में देख भी लिया था। इसको लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

शनिवार की रात खाना खाने के बाद पति पत्नी एक कमरे में सोने चले गए। सुबह भोला जब देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने पत्नी से पूछा तो बताया कि कुछ तबियत खराब है। परिजन जब कमरे में गए तो नजारा देख अवाक रह गए। भोला के गले में हल्की चोट के निशान थे। पत्नी रूपा भी रोती बिलखती रही।
घटना को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। स्वर्गीय हीरालाल कनौजिया के 7 लड़के थे जिसमें सभी की शादी हो चुकी थी इसी तरीके से एक लड़का खुद पत्नी से पीड़ित होकर 2012 में घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था मृतक लड़को में छठवें नंबर का था।

Related Articles

Leave a Reply