छत्तीसगढ़

स्कूली छात्रा हुई गर्भवती: छुट्टी के बाद लौटने पर हुआ खुलासा, जांच शुरू, अधिकारी बोले, जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

सुकमा। स्कूली छात्रा के गर्भवती होने की खबर ने शिक्षा विभाग ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा एकलव्य आदिवासी बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ाई करती थी। 12वीं की पढ़ाई करने वाली छात्रा छुट्टी पर घर गई हुई थी,  जब वो हॉस्टल लौटी तो उसका मेडिकल टेस्ट करया गया। जिसमें उसकी गर्भवती होने की पुष्टि हुई। जानकारी के बाद हास्टल में हड़कंप मच गया।

इधर खबर है कि छात्रा को छात्रावास प्रबंधन ने वापस घर भेज दिया है। दरअसल दशहरा और दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद छात्रा 5 नवंबर को छात्रावास लौटी थी। एकलव्य बालिका छात्रावास की अधीक्षिका का कहना है कि लंबी छुट्टी से लौटने वाली छात्राओं का मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य होता है। इसी प्रक्रिया में छुट्टी से छात्रावास लौटी छात्राओं का मेडिकल टेस्ट करवाया गया था, जिसमें एक के गर्भवती होने की जानकारी मिली।

इधर मामले में जांच शुरू हो गयी है। अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी। इधर प्रबंधन का दावा है कि छात्रा छुट्टी के दरम्यान ही प्रेग्नेंट हुई है। इधर आरोप है कि हॉस्टल में सुरक्षा के कोई इंतजाम  नहीं है।

यहां एक ही परिसर में बालक और बालिका छात्रावास और स्कूल संचालित किया जा रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है। लेकिन छात्रावास में आने-जाने वालों से न तो पूछताछ की जा रही है और न ही उनके नाम की एंट्री हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply