छत्तीसगढ़

हेड कॉन्स्टेबल की हत्या, नदी में मिली लाश, पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया

कोरिया

कोरिया में 3 दिन से लापता हेड कॉन्स्टेबल का शव नदी में मिला है। जवान अपने छोटे भाई के साथ घूमने निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही उसकी बाइक भी मिली है। पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नगर सेना में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थ दीपेंद्र सिंह 25 अक्टूबर को अपने भाई के साथ घूमने निकला था। दोनों भाई भट्‌टी पारा में घूम रहे थे। इसके बाद रात करीब 8 बजे उसका छोटा भाई शैलेंद्र सिंह वापस अपने घर आ गया था। मगर दीपेंद्र उस दिन पूरी रात घर नहीं लौटा था। रातभर घर नहीं लौटने के कारण परिजन दीपेंद्र की तलाश कर रहे थे। दीपेंद्र शहर के मिशन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस की अलग-अलग टीम भी दीपेंद्र की तलाश कर रही थीं। इस बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बिहीडांड़ के जंगल में गेद नदी में किसी की लाश तैर रही है। स्थानीय पुलिस ने देखा तो वह दीपेंद्र सिंह का निकला। पुलिस को नदी से कुछ दूर दीपेंद्र की बाइक भी मिली। इधर, शव मिलने के बाद से दीपेंद्र के घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच करने के बाद ही कुछ डिटेल में बता पाएंगे। 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घरवालों ने बताया है कि दीपेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply